टपूकड़ा। बुरहेड़ा ग्राम में स्थित डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने दशहरा पर्व धूमधाम के साथ मनाया और खुशी जाहिर की। विद्यालय की निदेशक दीप्ति घोष ने कहा कि दशहरा हिंदुओं का एक प्रमुख त्यौहार है, यह त्यौहार हमें बुराई पर अच्छाई की
जीत का संदेश देता है। इस मौके पर विद्यार्थियों ने रावण के पुतले का दहन किया तथा विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को दशहरा के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह त्यौहार हमें एकता,
संयम और सच्चाई की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भाषण, गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यार्थियों सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा