सम्भल। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के दिशा निर्देशन में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय चौराहा से चन्दौसी चौराहा सम्भल तक सड़क किनारे

खड़े वाहनों के नो पार्किंग में चालान किये गए और ऐसे वाहनों को हटवाया गया , दुकानों के सामने रखे सामान को हटवाया गया और जनमानस को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। इसी क्रम में बहजोई में

क्षेत्राधिकारी यातायात गणेश गुप्ता ,यातायात प्रभारी प्रमोद कुमार मान द्वारा संयुक्त रूप से अभियान के अंतर्गत चैकिंग की गई। जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन

चालकों, दो पहिया पर तीन सवारी वैठाने वाले वाहन चालकों, पार्किंग के नियमो का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एम वी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई। बहजोई में क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा यातायात

नियमों के बारे में जागरूक किया गया और बताया गया कि सदैव यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी नहीं बैठाना चाहिए , बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाना चाहिए, चार पहिया वाहन

चलाते समय सीट बेल्ट लगानी चाहिए। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 2 वाहनों के चालान, नो पार्किंग के 58 चालान, बिना हेलमेट 190 चालान ,तीन सवारी 43 चालान, बुलेट मोटरसाइकिल पर मॉडिफाई साइलेंसर

लगाने वाले 5 चालान, कार के शीशों पर ब्लैक फ़िल्म लगाने पर 1 चालान और 45 वाहनों के चालान एम वी एक्ट की अन्य धाराओं में किये गए । सभी दो पहिया वाहन चालकों को जागरुक किया गया कि सदैव हेलमेट लगा कर वाहन चलाये दो पहिया वाहन पर तीन सवारी

ना बैठाये , शराब पीकर वाहन न चलाये ,चार पहिया वाहन चालकों को प्रेरित किया गया कि जब भी वाहन चलाये सीट बेल्ट अवश्य लगायें, वाहन चलाते समय एयर फोन का प्रयोग ना करें।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट