खैरथल-तिजारा 7 अक्टूबर पर्यटन कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान एवं पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के सजनिया से संप्रवाही ग्रुप जयपुर द्वारा
आयोजित “मांजथा 2024” सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन तिजारा फोर्ट पर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन तिजारा फोर्ट के अध्यक्ष अमन नाथ,कमिश्नर अजमेर पुलिस अधीक्षक शिवराज
सिंह, आरएएस श्रीमती रेखा शर्मा, तथा पर्यटन अधिकारी संजय कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष एवं संस्थापक नीमराना होटल अमन नाथ को विजय वर्मा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, गुरु डॉक्टर शशी सांखला को कत्थक के क्षेत्र में
पंडित कुंदन लाल गंगानी सम्मान व अली गनी मोहम्मद बंधुओं को मांड गायन एवं हकीम खान को कमायचा वादन के क्षेत्र में उस्ताद सदिक मांगणियार सम्मान दिए गए।
समारोह का मुख्य आकर्षण मांगनियार, थार संगीत एवं जयपुर कथक व सूफी नृत्य ने अपनी प्रस्तुति से तिजारा फोर्ट को गूंज उठाया। श्रोताओं तालियां बजाने से मजबूर कर भाव विभोर किया। इस श्रेणी में अली गनी बंधुओं ने मांड गायन प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम के चार चांद लगाने में मुख्य भूमिका श्री समंदर मांगणियार की रही। उनकी बुलंद आवाज में सुश्री अनुराग वर्मा के कथक नृत्य ने ऐसा समां बांधा कि लोग खड़े होकर झूमने लगे। मांजथा कलाकारों के 30 सदस्यों के दल ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में कमिश्नर रेखा शर्मा, उद्योगपति संजय काद्यान्न, पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह, पर्यटन अधिकारी संजय कुमार एवं खैरथल, तिजारा का प्रशासन व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री भारतीय दांग ने किया।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा