कादरचौकबदायूं रोड पर एक ट्रक साइड में खड़ा था। बदायूं रोड की तरफ से एक डीसीएम तेज रफ्तार आ रही थी। उसने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी जिससे कि डीसीएम काफी खराब हो गई है अगर डिसीएम मे कंडक्टर होता तो शायद अनहोनी हो जाती कादरचौक

क्षेत्र मे ऐसे हादसे कई बार हो चुके है ।कई लोग मौके पर पहुंच कर डीसीएम और ट्रक को साइड हटबाया जेसीबी के द्वारा और जाम को खुलवाया थाने के दिलावर जगबीर सिंह हेड कांस्टेबल मोहित कश्यप ने बताया बदायूं रोड से तेज रफ्तार डीसीएम आ रही थी। ड्राइबर से कंट्रोल ना होने के करण खड़े ट्रक में मार दी ।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह