उघैती। शरह बरौलिया के सिद्ध बाबा इंटर कॉलेज एवं ग्रामीण अंचल में भ्रमण कर पुलिस द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं एवं महिलाओं को जागरूक किया गया। इस दौरान उन्हें किसी भी परिस्थिति में पुलिस की मदद का भरोसा भी दिलाया गया।
महिला सुरक्षा विशेष दल की एसआई पूजा तोमर ने छात्राओं को बताया, आज के समय में सायबर अपराध भी बढ़ चुके हैं,उसके लिए साइबर क्राइम के मामले में
तत्काल 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकती हैं। उन्होंने कहा, किसी भी सूरत में घटना को छुपाना नहीं है। एंटी रोमियो टीम तैयार है एवं इसके लिए तत्काल
शिकायत भी कर सकते हैं। महिला हेल्पलाइन के लिए181, वोमेन पावर हेल्पलाइन के लिए1090,पुलिस आपातकाल के लिए112 समेत कई नंबर दर्ज कराए। उन्होंने बताया, मदद मिलने या न मिलने की शिकायत
सीएम हेल्पलाइन 1076 पर कॉल कर सकते हैं। इस दौरान महिला एसआई भारती, रौली एवं ओमप्रकाश मौजूद रहे।
रिपोर्टर अकरम मलिक