कुंवर गांव ।महिलाओं को अपने अघिकारो के प्रति जागरूक करने के लिए मिशन शक्ति अभियान व शक्ति दीदी के तहत चलाए गए कार्यक्रमों को सफल बनाने महिला पुलिस द्वारा कार्यक्रमो को आयोजित कर

महिलाओं को जागरूक कर उनको नई रोशनी प्रदान की जिससे महिलाए अपने अधिकारो के प्रति जागरूक होकर अपने अघिकारो की लड़ाई लड़ने में सक्षम दिखाई देने लगी है ।
इसी क्रम में थाना कुवंरगाँव पर मिशन शक्ति दीदी अभियान के फेज – 5 के अंतर्गत चौराहों पर एंटी रोमियो

टीम द्वारा चेकिंग करते हुए तथा रास्ते में जा रही महिलाओं को तथा ग्राम गंज व ग्राम अर्सिस मे जाकर महिला/बालिकाओ की मीटिंग कर सुरक्षा व सम्मान के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे –
181 -महिला हेल्पलाइन नंबर
1090- वूमेन पावर लाइन
112- पुलिस आपातकालीन
सेवा
102, 108- स्वास्थ्य सेवा
1098- चाइल्ड लाइन
1076 -मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
नंबर


तथा साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी गई इस दौरान महिला हेड कांस्टलेबल मीना देवी महिला कांस्टेबल कल्पना सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।