भूमाफिया के खिलाफ दिया कार्यवाही का आश्वासन
कुंवर गांव । भारतीय किसान यूनियन चढूनी के कुँवरगांव नगर अध्यक्ष इरफान अहमद के प्लाट व रास्ते पर भूमाफियाओं द्वारा हुए कब्ज़े के विरोध में चल रहा धरना तीसरे दिन एसओ कुँवरगांव की कोशिश से समाप्त हो गयि दूसरे मामले को लेकर धरना शनिवार से शुरू हो गया।
भाकियू चढूनी के धरना स्थल पर तीसरे दिन एसओ कुँवरगांव रामेंद्र सिंह पहुंचे मामले को गहनता से समझा व इरफान अहमद को व भाकियू के वरिष्ठ पदाधिकारियों को साथ लेकर उपजिलाधिकारी बदायूँ के समक्ष पेश कर स्टे का आदेश कराया साथ ही अन्य मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। धरना स्थल पर मौजूद लोगों को एसओ कुँवरगांव रामेंद्र सिंह नें फल वितरित कर इरफान अहमद का धरना समाप्त कराया।
वहीं खिरिया रहलू के लटूरी, छोटेलाल व रामेश्वर पर गौशाला के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने पर ग्राम प्रधान पति द्वारा गौशाला केयर टेकर द्वारा फ़र्ज़ी मुकदमा रंजिशन लिखा दिया गया है। इसी मामले को लेकर भाकियू चढूनी ने कार्यकर्ताओं के खिलाफ लिखे फ़र्ज़ी मुकदमे के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है।
ज़िलाध्यक्ष सतीश साहू ने कहा भाकियू कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश नहीं किया जाएगा। संगठन कार्यकर्ताओं को इंसाफ दिलाने के लिए उग्र आंदोलन भी करेगा।
इस मौके पर भाकियू ज़िला महासचिव सुरेश गुप्ता, ज़िला प्रभारी अजब सिंह राजपूत, ज़िला प्रमुख महासचिव आसिम उमर, बदायूँ नगर अध्यक्ष आरिफ रज़ा, बिल्सी तहसील अध्यक्ष इरशाद खां, अंबियापुर ब्लॉक अध्यक्ष अरशद खान, ज़िला सचिव प्रवेंद्र सिंह, इरफान अहमद, जान मोहम्मद, देवसिंह,राजेन्द्र सिंह, कासिम खां, किशमा बी, नसीम बेगम, रामेश्वर, लटूरी, छोटेलाल, मनोज, सत्यभान, आयशा, मफाज़ा, इसबाह, इसरार, बबलू, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।