तिजारा। जेन्यो होटल में आज श्री अग्रसेन महाराज की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजेंद्र बंसल उर्फ बिज्जी ने बताया कि आज दिनांक 3 अक्टूबर को प्रातः काल प्रभात फेरी निकाली गई एवं तत्पश्चात अग्रवाल समाज धर्मशाला में
ध्वजारोहण किया गया, ध्वजारोहण के बाद देहरा जैन मंदिर पर स्थित होटल जैनियों में प्रातः काल से ही कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं द्वारा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, साथ ही समाज के बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। इस
अवसर पर समाज के लोगों द्वारा समाज को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज के नियमों और नीतियों के ऊपर चलकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए समाज के लोगों से निवेदन किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अग्रसेन महाराज ने₹1 और एक ईंट देकर लोगों को अपने समान लाने का जो नारा दिया था, वह आज भी प्रासंगिक है। इस अवसर पर किशनगढ़ बास चैयरमैन तारामणि सिंहल, सतीश सिंघल, टपूकड़ा चैयरमैन जितेश गर्ग, भरत अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार पवन अग्रवाल, मास्टर हुकम चंद गोयल, पदम चंद बिंदल, अनिल बंसल, हितेश गर्ग, श्याम सुंदर सिंगल, मुकेश गुप्ता, सील निधि
अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, दामोदर अग्रवाल, सतीश सिंघल, नितिन सिंगल, सुभाष अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल सहित सैकड़ो समाज की महिलाएं, पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा