Corona guide line in Tehsil Bilari of Moradabad neutralizes, markets are opening like normal days
जनपद मुरादाबाद की तहसील बिलारी में आम दिनों की तरह मेन रोड की खुली मार्केट में उमड़ रही भीड़भाड़ को देखकर ,जिससे शहर के अन्दर की मार्केट का भी अंदाजा लगाया जा सकता है।पुलिस प्रशासन भी कहीं नही आ रहा नज़र।आखिर कब चेतेगा प्रशासन व आम आदमी।
इस पर शासन द्वारा निर्धारित कोरोना गाइड लाइन की बढ़ती अनियमितता का हमारे सी एन एन न्यूज मंडल प्रभारी कपिल अग्रवाल द्वारा धरातल पर पहुँच कैमरे की निष्पक्ष नज़र में मेन रोड का अपनी गाड़ी से जायजा लिया गया तो पाया कि बिलारी क्षेत्र में वैश्विक कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु शासन द्वारा निर्धारित कोविड 19 गाइड लाइन की पुलिस प्रशासन की लापरवाही से आम आदमी भी बिना मास्क , सोशल डिस्टेंशिंग आदि से बेखौफ होकर धज्जियाँ उड़ाता नज़र आया इससे लगता है कि काश इस बढ़ती लापरवाही से कोरोना संक्रमण ने यदि अपने पैर पसारे तो शायद आंकलन मुश्किल होगा।
इसके साथ ही जब हमारे रिर्पोटर की गाड़ी बिलारी नेशनल हाइवे स्थित टोल प्लाजा पर पहुंची तो देखा कि टोल प्लाजा के छोटे से केबिन में भी कई कई लोग बिना मास्क व सोशल डिस्टेंशिंग के बेखौफ कोरोना गाइड लाइन की धज्जियाँ उड़ाते नज़र आए जिन्हें भी हमारे रिर्पोटर के खुफिया कैमरे ने कैद किया।
बताते चलें कि इस जानलेवा महामारी से बच कर सुरक्षित जीवन यापन का सिर्फ एक ही रास्ता है शासन के विशेषज्ञों द्वारा निर्धारित कोविड 19 गाइड लाइन का पूर्णतः पालन।
मुरादाबाद से कपिल अग्रवाल और सुमित कुमार के साथ गिरीश यादव की रिपोर्ट