Oplus_131072

भिवाड़ी। आए दिन कोई ना कोई हादसे होते रहते हैं और अब तो हद हो गई है, जब जनता के बीच में रहकर जनता की आवाज उठाने वाले एक पत्रकार पर फर्जी

नंबर प्लेट और अवधि पार हो चुके मोटरसाइकिल का रिक्शा बनाकर चला रहे कुछ गुंडा प्रवृत्ति के लोगों ने रास्ते में रोक कर क्राइम रिपोर्टर मुकेश शर्मा पर प्राण

घातक हमला कर दिया, जिससे उसके मुंह और जबड़े में गंभीर चोट आई है। उसी के साथ उसकी पत्नी और माताजी भी साथ चल रही थी, जो बीच बचाव करने आई

तो लोगों ने उसकी पत्नी पर भी हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की पत्नी की दाईं आंख पर गंभीर चोट आई है। जानकारी के अनुसार करीब एक

माह पूर्व पत्रकार मुकेश शर्मा ने इन अवैध रिक्शा चालकों के खिलाफ एक खबर बनाई थी, इसके विरोध में अवैध रिक्शा चालकों ने रास्ते में जाते हुए पत्रकार पर

पीछे से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जो की भिवाड़ी में फिलहाल किराए के मकान में रहते हैं। पत्रकार के मकान

मालिक संजय लगातार 3 दिन से राजीनामें का दबाव बनाए हुए हैं, और उसने चेतावनी देते हुए पीड़ित से कहा है कि यदि तुमने उनके खिलाफ रिपोर्ट वापस नहीं ली तो

हमलावरों की पत्नी द्वारा तुम्हारे खिलाफ मानहानि का झूठा मुकदमा दर्ज करा दूंगा। पीड़ित मुकेश शर्मा क्राइम रिपोर्टर भिवाड़ी द्वारा इस संबंध में यूआईटी फेज थर्ड

थाना अंतर्गत अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई है। जहां पुलिस ने पीड़ित का मुकदमा दर्ज कर अस्पताल में मेडिकल कराया है, पुलिस सरगर्मी से हमलावरों की तलाश कर रही है।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा