UP reduces corona infection by 90% in 30 days, recovery rate also crosses 94%

उत्तर प्रदेश में CORONA वायरस से रिकवरी रेट 94.7% है. प्रदेश में कोरोना के कुल 69,828 एक्टिव मामले में 42,653 COVID मरीज Home isolation में हैं.
उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने में बहुत हद तक सफलता मिल रही है. लॉकडाउन की जगह लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू, टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट की आक्रामक रणनीति का नतीजा सिर्फ आंकड़ों में नहीं, जमीन पर भी दिखने लगा है. आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में संक्रमण के मामले घटकर 3723 रहे. 24 अप्रैल को यह संख्या 38055 के RECORD स्तर पर थी. मसलन, 30 दिन में यह करीब 90 फीसद घटी है.
इसी दौरान CORONA के संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 10444 रही. सक्रिय केस घटकर 69828 पर आ गए. 30 अप्रैल को ये संख्या 310783 के RECORD स्तर पर थे. इस तरह 26 दिन में इसमें 78 फीसद की कमी आई है. बीते 24 घंटे में 298808 टेस्ट हुए. रिकवरी रेट में लगातार सुधार है. यह बढ़कर 94.7 फीसद हो गई. कल (24 मई) को यह 94.3 फीसद थी.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गत एक दिन में कुल 2,98,808 सैम्पल की जांच की गई है. प्रदेश में अब तक कुल 4,73,62,430 सैम्पल की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 3,957 नए मामले आए हैं तथा 10,441 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. अब तक 15,88,161 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 94.7 है. प्रदेश में CORONA के कुल 69,828 ACTIVE मामले में 42,653 Covid Patient Home Isolation में हैं.

7 मई: 28076, 8 मई: 26847, 9 मई: 23,333, 10 मई: 21331, 11 मई: 20463, 12 मई: 18125, 13 मई: 17775, 14 मई: 15747, 15 मई: 12500, 16 मई: 10682, 17 मई: 9391, 18 मई: 8727, 19 मई: 7336, 20 मई: 6725, 21 मई: 7735, 22 मई: 6046, 23 मई: 4844, 24 मई: 3981, 25 मई: 3723

By Monika