ब्लॉक इस्लामनगर में राष्ट्रीय आविष्कार मिशन के अंतर्गत विज्ञान क्विज का आयोजन हजारीलाल बापू मेमोरियल इंटर कॉलेज इस्लामनगर में किया गया। जिसमें ब्लॉक इस्लामनगर के 34 उच्च प्राथमिक

विद्यालय एवं संविलियन विद्यालय से चयनित कक्षा 6 ,7 एवं 8 से एक-एक बच्चा तथा एक विद्यालय से कुल तीन बच्चों ने बच्चों ने प्रतिभा किया गया। खंड शिक्षा

अधिकारी राजेंद्र प्रसाद एवं ए आर पी विज्ञान संजय कुमार के निर्देशन में नियमानुसार ब्लॉक से पंजीकृत 102 बच्चों के लिए परीक्षा का आयोजन एवं परीक्षा

उपरांत मूल्यांकन कराया गया जिसमें टॉप 25 बच्चों को चुना गया। टॉप 25 बच्चों का समिति के समक्ष द्वारा पुनः मूल्यांकन कर टॉप 10 बच्चों का चयन किया गया ।

जिन्हें ट्राफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। चुने गए 10 बच्चे जिले पर होने वाली राष्ट्रीय आविष्कार मिशन विज्ञान प्रदर्शनी एवं विज्ञान क्विज में ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे ब्लॉक इस्लामनगर का प्रतिनिधित्व

करेंगे। परीक्षा में सम्मिलित सभी बच्चों को उपहार दिए गए तथा टॉप 25 बच्चों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए इस मौके पर समस्त विज्ञान शिक्षक एवं प्रभारी अध्यापक के साथ-साथ कार्यालय सहायक मौजूद रहे।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह