इस्लामनगर।शनिवार को समाधान दिवस के दौरान एसडीएम व सीओ ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। समाधान दिवस में आईं शिकायतों में से कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी अन्य शिकायतों को एसडीएम ने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। शनिवार को इस्लामनगर थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम रिपु दमन सिंह व सीओ उमेश चंद्र ने क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। थाना दिवस में मौजूद खंड विकास अधिकारी मुनब्बर खान ने प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु ग्रामीण सर्वे -2024 के संबंध में संदेश दिया। एसडीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरतापूर्वक लें और प्राथमिकता के आधार पर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसके अलावा एसडीएम ने थाना समाधान दिवस के रजिस्टर का अवलोकन कर पूर्व में प्राप्त हुई शिकायतों के निस्तारण की स्थिति को भी परखा। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह,खंड विकास अधिकारी मुनब्बर खान,राजस्व निरीक्षक रमाकांत शर्मा, व सभी लेखपाल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर रंजीत कुमार