युवाओं के शब्दकोश में असंभव शब्द नहीं : संजीव
बदायूं : स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र पर भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय प्रदेश स्तरीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के तीसरे
दिन प्राथमिक उपचार, मरीजों को ले जाने के तरीके, स्ट्रेचर बनाना, गांठे-बंधन बनाने आदि की ट्रेनिंग दी गई।
स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला
मुख्यायुक्त एडवोकेट महेश चंद्र सक्सेना ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्काउट अनुशासित होता है। ईमानदारी से देश की नि:स्वार्थ करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवाओं के शब्दकोश में असंभव शब्द नहीं होता। युवा हर चुनौती का सामना करने, क्रांतिकारी परिवर्तन लाने और नया इतिहास रचने की अद्भुत सामर्थ्य रखते हैं।
जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने कहा कि स्काउटिंग कम से कम साधनों, घनें जंगलों, पहाड़ों में सुव्यवस्थित जीवन जीना सिखाती है।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त पूर्वी सक्सेना ने डूबते हुए को
बचाने, आग में फंसे लोगों को निकालने, विभिन्न गांठें – बंधन बनानें का अभ्यास कराया। जिला स्काउट प्रशिक्षक नंदराम शाक्य ने प्राथमिक उपचार, मरीजों को ले जानें, स्ट्रेचर बनाने, पट्टी बांधने का प्रशिक्षण दिया।
शिविर में दलनायक और कंपनी लीडर्स को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
इस मौके पर गाइड कैप्टन रेनू गुप्ता, श्रद्धा, रजनी कुमारी, प्रेमपाल सिंह, निखिल चौहान, हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर निर्दोष कुमार शर्मा