Oplus_131072

सहसवान।प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अगर कोई भी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आवास के नाम पर दलाली मांगता है,तो इसकी सूचना मुझे दें ब्लॉक प्रमुख पति विक्रांत यादव ने कहा अगर कोई भी प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर किसी भी तरह की कोई भी दलाली मांगता है, तो उसकी सूचना तत्काल मुझे दे प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर किसी के लिए भी आवास के नाम पर कोई भी पैसा नहीं दे वहीं उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लोगों को इसका लाभ जरूर दिलाएं यह योजना काफी वर्षों से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही है,कोई भी पात्र व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए वहीं उन्होंने कहा ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधान ऐसे लोगों को चिन्हित करके प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाएं किसी भी अपात्र के लिए इसका लाभ बिल्कुल नहीं मिलना चाहिए। और किसी भी तरह का गरीबों से आवास के नाम पर कोई भी पैसा नहीं लिया जाए। वही ब्लॉक प्रमुख ने कहा कुछ ऐसा मामला संज्ञान में आया है की पात्र लोगों को छोड़कर अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास देने का अधिकांश काम किया गया है, इसकी भी अपने स्तर से जांच कमेटी बैठा कर जल्द कार्रवाई कराने का काम किया जाएगा।