खैरथल-तिजारा, 27 सितंबर। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने शुक्रवार को जिले में विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार करने हेतु चिकित्सा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी समाज कल्याण एवं पुलिस विभाग कि बैठक ली।
जिला कलेक्टर ने सर्वप्रथम पूर्व में चलाए जा रहे नवाचार सशक्त खैरथल-तिजारा, सुगम्य खैरथल-तिजारा की समीक्षा कर उपस्थित विभागों से नवाचार हेतु सुझाव आमंत्रित किए। जिस पर समाज कल्याण अधिकारी ने वयोश्री, महिला सशक्तिकरण हेतु स्वरोजगार, चिकित्सा विभाग ने स्वस्थ जीवनशैली, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग नें सुचारू पेयजल सप्लाई समय एवं व्यवधान के संबंध में सूचना सहित पुलिस विभाग द्वारा आत्मरक्षा एवं नए कानून की जानकारी हेतु विभिन्न नवाचारों पर चर्चा की गई। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को चयनित नवाचारों की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, डीवाईएसपी तिजारा शिवराज, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता धर्मवीर यादव, डीसीएमएचओ पूरण मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रिर्पोटर मुकेश कुमार शर्मा