दिनाँक 25.09.2024 को यूपी डास्प द्वारा संचालित नमामि गंगे जैविक खेती (ई०ओ०एफ०सी०) योजनान्तर्गत द्वितीय चरण में गठित समूहों के सदस्यों का प्रथम वर्ष का एक दिवसीय जैविक किसान मेला/गोष्ठी का आयोजन ब्लाक परिसर कादरचौक में ब्लाक

प्रमुख कादरचौक सहायक विकास अधिकारी कृषि कादरचौक डॉ अजय कुमार सारस्वत, बी०टी०एम० त्रिमोहन सिहं, एटीएम कुलदीप कुमार सिहं, सहायक कृषि रक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत कादरचौक, स्वास्थ्य विभाग से डॉ

जीशान, जिला परियोजना समन्वयक डॉ विवेक कुमार गौरव एवं वरिष्ठ कृषि विशेषज्ञ डॉ आर०एस० सिहं की उपस्थिति में किया गया, जिसके अन्तर्गत कृषकों को जैविक खेती से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी दी गयी साथ ही कृषकों को जैविक खेती में आ रही समस्याओं के

निवारण / समाधान के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कृषकों के जैविक उत्पादों के विपणन / विक्रय हेतु जैविक उत्पाद प्रदर्शनी / स्टॉल लगाकर प्रचार प्रसार किया गया, जिससे किसानों के जैविक उत्पादों की बिकी लोकल मार्केटिंग के माध्यम से करायी

जा सके। इस दौरान जिला प्रभारी लवकुश मिश्रा, कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि विशेषज्ञ एवं गठित समूहों के सदस्य / कृषक व सहयोगी संस्था बायोसर्ट इण्टरनेशनल प्रा० लि० के सभी कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

(डा० विवेक कुमार गौरव) जिला परियोजना समन्वयक यूपीडास्प, बदायूँ।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह