आशाओं को बांटी कोरोना दवा की किट

रिपोर्टर – तेजेंदर सागर

कुंवरगांव ।कोरोना काल को देखते हुए सभी नवनिर्वाचित प्रधानों की सपथ ग्रहण के लिए आनलाइन प्रक्रिया अपनाई गई जहां सलारपुर ब्लाक के वरिष्ठ लिपिक आकाश सक्सेना ने आनलाइन रहते हुए सभी ग्राम प्रधानों की बैठक ली जहां क्षेत्र के गांव यूसुफ नगर के सचिवालय में ग्राम सचिव पारुल यादव ने नवनिर्वाचित महिला प्रधान शमीम बानो को दिलाई।जहां आनलाइन सपथ ग्रहण में गांव के लोग मौजूद रहे ।जहां ग्राम विकास अधिकारी पारुल यादव ने कोरोना महामारी के चलते हुए सभी ग्राम वासियों को चेतावनी दी कि सभी लोग कोरोना वैक्सीन जरुर लगवाएं । वैक्सीन ही एक वचाव है ।सभी लोग मास्क का प्रयोग करें ।घर में रहे सुरक्षित रहें । जहां उन्होंने

गांव की आशाओं को कोरोना दवा की किट का वितरण करते हुए बताया कि गांव में अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो तो उसे दवा जरुर उपलब्ध कराएं । जहां सचिव पारुल यादव , रोजगार सेवक अनमोल गांव के वार्ड सदस्य ज्ञान प्रकाश , उदयवीर , इंतजार हुसैन , मुनेंद्र चौहान , आदि मौजूद रहे ‌।