बदायूँ।आज दिनांक 25 मई को ब्लूमिंगडेल स्कूल के बच्चों को निशांत सरन जी से रूबरू होने का मौक़ा मिला।साइबर अपराध जो आज कल अपनी चरम सीमा पर है और हर किसी को इससे छला जा रहा है।निशांत सरन जो इस समय बी॰आई॰टी मेसरा(झारखंड) में कार्यरत हैं,ने बच्चों को साइबर अपराध से बचने के तरीक़े बताए,उन्होंने यह भी बताया की ऐसा अपराध करने वाले नित्य नए तरीक़े से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं,इसके लिए लोगों में जागरुकता फैलाना बहुत ज़रूरी है,क़रीब 45 मिनट चले इस वर्चूअल कार्यक्रम में उन्होंने पी॰पी॰टी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बच्चों व प्रबंधन कमेटी को साइबर अपराध से बचने के तरीक़े साझा किए।इस मौक़े पर टीम के सदस्यों में संस्कृति गुप्ताहिमांशु चौहान,युक्ति जुनेजा,चित्रांश सक्सेना,हार्दिक गुप्ता,हर्ष कुमार,प्रश्मी यादव,कुंज सोनी,एकाग्रता गुप्ता,स्तुति वैश्य,की उपस्तिथि सराहनीय रही,सभी बच्चों ने इस वर्चूअल संवाद में सरन सर से साइबर अपराध से सम्बंधित बहुत सारी जानकारी अर्जित की।ब्लूमिंगडेल स्कूल के तकनीकी विशेषज्ञ मोहीउद्दीन भी कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन-रात एक किए हुए थे और इसमें उनका साथ सीनियर कोर्डिंनेटर एंजेला सोनी और अनुभवी सैफ़ सर भी बख़ूबी निभा रहे थे,मोहीउद्दीन ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में क्विज़ प्रतियोगिता,वाद-विवाद प्रतियोगिता को भी सम्मिलत किया गया है,जो आने वाले दिनो में बच्चों के लिए प्रस्तुत होगी।इस वर्चूअल कार्यक्रम में,निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता,हर्षित मेहँदीरत्ता,प्रधानाचार्य (बदायूँ शाखा)एन॰सी॰पाठक,प्रधानाचार्य (दातागंज शाखा) परशुराम मिश्र:,सीनियर कोर्डिनेटर एंजेला सोनी व मोहीउद्दीन मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन सैफ़ उद्दीन व संस्कृति गुप्ता ने किया