सहसवान। आज मंगलवार को डीपी महाविद्यालय में धूमधाम के साथ हिंदी दिवस मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने कार्यक्रम में शिरकत की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे पूर्व मंत्री डीपी यादव ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस पावन अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सहित स्कूल के विद्यार्थियों ने नृत्य भाषण कर कविता पाठ एवं प्रश्नोतरी में बढ़-चडकर भाग लिया इस मौके पर छात्रों ने हिंदी भाषा में भावों संदेशों व कलाओं की अभिव्यक्ति बड़े ही सुंदर ढंग से पेश की इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे,पूर्व मंत्री डीपी यादव ने अपने संदेश में कहा की हिंदी भारत की आत्मा है, और आत्मा का परिष्कार व विकास किया जाना चाहिए हिंदी में अधिकतर लोगों को आपस में बांधने की क्षमता है, हिंदी हमारी प्रगति में सहायक है, क्योंकि यह हमारे व्यक्तित्व का विकास करके मदद देता है, यह हिंदी भाषा ही है, जो सभी को आदर सम्मान की भावना को बढ़ाती है। इस अवसर पर अन्य महाविद्यालय व डीपी महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।