कुंवर गांव ।थाना क्षेत्र के गांव कसेर पनोटा में बिना परमीशन के खनन कर मिट्टी बेचने का अवैध धंधा पुलिस की सांठगांठ से चल रहा है।
पनौटा निवासी चिरोंजी , बेचेलाल खनन कर मिट्टी बेचने का धंधा कर रहे हैं जिनके पास मिट्टी बेचने की कोई परमीशन नहीं है । रविवार देर शाम हल्का दरोगा सोवीर सिंह गांव पहुंचे जहां अपने पशुओं के नीचे डालने को अपने खेत से मिट्टी ला रहे किसान भागीरथ को पकड़ लिया।उसने पुलिस को बताया कि वह पशुओं के नीचे डालने के लिए अपने खेत से मिट्टी उठाकर ला रहा है लेकिन दरोगा ने उसकी एक नहीं सुनी और ट्राली को थाने लाकर खड़ा करवा दिया ।।बाद में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोवरन सिंह के हस्तक्षेप के बाद थाने से छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश हैं किसान को अपने घर में दो चार मिट्टी डालने की कोई रोक टोक नहीं है।।जिसके बाद हल्का दरोगा की जमकर फजीहत हो रही है ।