बदायूं : भारत स्काउट गाइड संस्था की प्रादेशिक परिषद की बैठक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन आईटीआई कैंपस अलीगंज लखनऊ में हुई। जिसमें कई जिलों के
डीएम, जिला विद्यालय निरीक्षक, सीडीओ डायट प्राचार्य के अलावा प्रधानाचार्यों और स्काउट संस्था के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। अध्यक्षता कर रहे
भूतपूर्व कैबिनेट मंत्री जलशक्ति उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रादेशिक स्काउट संस्था के अध्यक्ष डा.महेंद्र सिंह ने कहा कि अपनी शक्ति को देशहित और सृजन के कार्य में
लगाएं। लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त आईएएस डा. प्रभात कुमार ने कहा कि जिलों में कंप्यूटर कृत बनाएं। उन्होंने कहा कि जिले हैं तो
प्रदेश संस्था है। अतिथियों और प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट महेश चंद्र सक्सेना ने एएलटी, हिमालय वुड बैज, सर्वोत्तम कैडेट रैली और बीएसजी
ज्ञान प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ रोवर्स, रेंजर्स, स्काउट-गाइड, कब-बुलबुल के अलावा स्काउटिंग-गाइडिंग की गतिविधियों में सर्वोच्च स्थान पाने वाले जिलों के
पदाधिकारियों को सम्मानित किया। प्रादेशिक ट्रेनिंग कमिश्नर अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया। प्रादेशिक सचिव आनंद सिंह रावत ने संचालन
किया। गोरखनाथ मठ के मुख्य ट्रस्टी रामजन्म सिंह, जिला सचिव आलोक कुमार पाठक, जिला संगठन आयुक्त मो. असरार, जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा, प्रेमपाल सिंह ने प्रतिभागिता की। इस मौके पर प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट हीरालाल यादव, प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड कामिनी श्रीवास्तव, प्रादेशिक संयुक्त सचिव देवकी शोभित, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर नेहा कटियार, अदनान हाशमी, सूरज कुमार के अलावा विभिन्न जिलों के एएसओसी मौजूद रहे।
रिपोर्टर निर्दोष कुमार शर्मा