उघैती। क्षेत्र में ईद उल मिला दुन्नबी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मस्जिदों को बड़े ही धूमधाम के साथ सजाया गया।वही कस्बा उघैती में मोहल्ले के लोगों ने नमाज पढ़कर मुल्क की सलामती के लिए दुआ की।कस्बे में मुस्लिम समाज के लोगों ने एक जलसा का
आयोजन रखा। जलसे में बरेली से आए मुफ्ती मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन ,दानिश रशीदी,नाजिम रजा,तस्लीम रजा,आरिफ रजा ने जलसे में नाते शरीफ हजरत मोहम्मद साहब के जन्म और बहुत सारे वाक्या सुनाए ।उन्होंने बताया उनका जीवन में आने का उद्देश्य मोहब्बत था। वह हर व्यक्ति तक मोहब्बत का पैगाम पहुचना चाहते थे।जलसा प्रारंभ होने पर नारा ए ऐ तकबीर
अल्लाह हू अकबर,मेरे नबी की देखो शान बच्चा बच्चा है कुर्बान के नारे हर जुबान पर आम थे।जलसा का प्रोग्राम रात 2:00 बजे तक चला।इस मौके पर आमिर मलिक ,सदफ अंसारी, आदिल मलिक, निज़ाकत मलिक,नवाब मलिक, जावेद अंसारी,शकील मलिक, नाजिम मलिक, सलमान अंसारी,इकबाल हुसैन, इस्तखार उस्मानी, फरात मलिक, फुरकान मकसूदी, मोहम्मद जाहिद,सहित आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर अकरम मलिक