SSP ने खुलासा करने वाली टीम को ₹20000 ईनाम देने की घोषणा की

बदायूं के थाना कादरचौक क्षेत्र के लभारी गांव का रहने वाला 18 वर्षीय गोपाल पुत्र महावीर 8 सितंबर को लापता हो गया था। 9 सितंबर को परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 13 सितंबर को ग्राम लभारी के जंगल में सड़ी गली अवस्था में गोपाल का नर कंकाल बरामद हुआ। उसके पास से कुछ कपड़े व शरीर के कुछ हिस्से हाथ आदि बरामद हुज। जिसके आधार पर परिजनों द्वारा उसकी पहचान की गई। परिणाम स्वरूप गुमशुदगी को हत्या में तरमीम किया गया। मृतक के भाई मोनू की तहरीर पर पुलिस और एसओजी की टीम ने गांव के ही सचिन कुमार पुत्र विनोद को गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ में सचिन कुमार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया 8 सितंबर को उसने मृतक गोपाल के अपनी भांजी से अवैध संबंध के शक होने पर तथा स्वयं के कर्ज में डूबे होने के कारण मृतक की हत्या कर उसके मोबाइल से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का प्रयास किया गया। जिससे कि वह अपना कर्जा चुका सके। अभियुक्त ने बताया कि उसने पहले मृतक गोपाल को बीयर पिलाई और जब वह नशे में हो गया तो वह उसे बहाने से लभारी गांव के जंगल में ले गया और धोखे से उसके सिर में ईंट से प्रहार किया। फिर गमछे से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव के ऊपर टॉयलेट में प्रयुक्त कैमिकल तेजाब डालकर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से टॉयलेट में प्रयुक्त केमिकल तेजाब की दो खाली बोतल, बीयर की 3 खाली कैंन व आला कत्ल में प्रयुक्त ईट का टुकड़ा, मृतक की मोबाइल का स्क्रीन टच आदि बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने सचिन कुमार को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। एसएसपी डा. बृजेश कुमार ने खुलासा करने वाली टीम को ₹20000 ईनाम देने की घोषणा की है।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह