सम्भल पुलिस-प्रशासन ने व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखी है

संभल। यूपी के जनपद सम्भल हयात नगर थाना क्षेत्र के उपनगरी सरायतरीन में जुलूसे मौहम्मदी के आयोजक मदरसा ज़ियाउल उलूम बरादरी सरायतरीन के नेतृत्व मे गतवर्षो की भांति इस वर्ष भी जुलूसे मौहम्मदी शानो शौक़त से निकाला गया। जुलूसे मौहम्मदी मे बस्ती के विभिन्न मदरसों व अंजुमनों की ऒर से मुख्य जुलूस मे

खाना क़ाबा और मक्का मदीना की खूबसूरत झाँकियों ने सभी का मनमोह लिया। इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त रहा और शांतिपूर्वक ढंग से जुलूस सम्पन्न कराया।
जुलूसे मौहम्मदी मदरसा ज़ियाउल उलूम बरादरी से मदरसा ज़ियाउल उलूम के नेतृत्व मे नाते पाक की अदाएगी के बाद शुरू हुआ और बज़रिया चौक से होली चौक, मंगलपुरा,बज़रिया, बाजार गंज आदि परम्परागत मार्गो से होता हुआ सरायतरीन पुलिस चौकी पर रुक कर जलसे मे तब्दील हो गया, जहाँ कारी अकबर की नाते पाक के बाद मदरसा ज़ियाउल उलूम के प्रधानाचार्य कारी राशिद अली की सदारती तक़रीर हुई और साथ ही दीगर मदरसों व अंजुमनो से जुड़े उलेमा हज़रात ने हज़रत मौहम्मद (स.अ.) की जिंदगी और उनकी वफ़ात पर विस्तार से रौशनी डाली। सम्बोधित करने वालो मे मुफ़्ती ज़ाहिद सलामी मिस्बाही, मुफ़्ती मेहबूब क़ादरी मिस्बाही, मौलाना आलिम, नइमुद्दीन बरकाती, मौलाना

आदिल रज़ा मिस्बाही, मौलाना आमिर, शुएब मिस्बाही, मौलाना गुलफाम सादी मिस्बाही, मौलाना आबिद अनस, मौलाना अलकमा मिस्बाही हाफ़िज़ दानिश, क़ारी रिज़वान, हाफ़िज़ ज़ाहिद, नासिर अली खान, मौहम्मद अली खान, मुजीब अहमद खान, मुहम्मद इक़बाल खान, ज़की अशरफ, मुहम्मद हफ़ीज़ फैज़ी, मुहम्मद सरफराज़ आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। जलसे की निज़ामत मौलाना ज़ुबैर सलामी मिस्बाही ने की। जलसा सम्पन्न

होने के बाद जुलूस यहाँ से मौहल्ला चकली बरखेरियान, हौज़ कटोरा, से बारादरी से गुज़रते हुए वापिस मदरसा ज़ियाउल उलूम बारादरी पहुँच कर सम्पन्न हो गया। जुलूस मे मुख्य रूप से आयोजक व मदरसा ज़ियाउल उलूम के प्रबंधक हाजी मौहम्मद खुर्शीद आलम, मदरसा फैज़ उल उलूम मंगलपुरा के प्रबंधक कलीम सलामी, मदरसा नज़रुल उलूम के प्रबंधक मज़हर खान, शफीकुर्रहमान बरकाती, फैसल आदि मुख्य रूप से जुलूस की व्यवस्था बनाने मे शामिल रहे हैं।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट