कादरचौक। इंटर के छात्र गोपाल की हत्या का खुलासा करने में थाना पुलिस उलझ गई है। हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई, नामजद को गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन हत्या की वजह पुलिस उससे नहीं उगलवा
पाई है ।अभी तक पुलिस बरामद शव को गोपाल नहीं मान रही। जबकि, छात्र के कपड़े, घर की चाबी, एक हाथ में बंधा कलावा व दूसरे हाथ में पहने कड़े ने साफ कर दिया है कि शव गोपाल का ही है। पुलिस नामजद से पूछताछ कर रही है। एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने
भी थाने में पहुंचकर पूछताछ की। अब एसओजी व फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। कादरचौक के गांव लभारी निवासी महावीर का 17 वर्षीय पुत्र गोपाल कक्षा 12वीं का छात्र था। वह कादरचौक के एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाई करता था। आठ सितंबर की
शाम छात्र घर से खाना खाकर निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। परिजनों ने थक हारकर नौ सितंबर को थाने में तहरीर दी। पुलिस और परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार को सुबह कुछ लोगों ने गांव किनारे जंगल में कंकाल रूपी शव
देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहीं शनिवार को जांच करने पहुंची फोरेंसिक टीम को कुछ ही दूरी पर गोपाल का दूसरा हाथ मिला जिसमें वह कड़ा पहने हुआ था। दोनों हाथ अलग-अलग मिलने से अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक को बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया होगा। आखिर इसके पीछे क्या राज है यह तो पुलिस के खुलासे के बाद ही सामने आ सकेगा।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह