तिजारा । आज विधायक महंत बालक नाथ योगी ने अरावली की पहाड़ियों की तलहटी में बसी सरिस्का विस्थापित परिवारों की समस्याओं के संदर्भ में तिजारा उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा व अन्य अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक करते हुए, उनके नाम से आवंटित कृषि भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने सहित अन्य मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर चर्चा की गई। सरिस्का से विस्थापित रूंध में निवास कर रहे परिवार के लोगों ने बताया की बस्ती में एक भी सरकारी विद्यालय नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, वहीं सड़क कच्ची है बारिश के दिनों में पानी भरने से बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ना रोड लाइट है, ना ही पुलिस चौकी है, ना नालिया है ना पानी की कोई सुविधा। साथ ही पुस्तकालय, खेल का मैदान एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ कृषि भूमि और आवासीय भूमि के पट्टे दिए जाएं। इन सभी बातों पर संज्ञान लेते हुए तिजारा विधायक महंत बाबा बालक नाथ योगी ने सब डिवीजन रैंक के अधिकारियों से चर्चा की, और जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा