कादरचौक – 3 दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों का घर से निकलना भी दुश्वार है और खेतों में खडी फसल को भी नुकसान हो रहा है ।लगातार हो रही बारिश से पूरी तरीके

से गंगा,राम गंगा नदी का जलस्तर भरने लगा है।
आपको बता दें कि दिन बुधवार से हो रही बारिश से विकासखंड कादरचौक क्षेत्र के उसैहत कादर चौक रोड

पर सिमरा गांव के पास रोड किनारे खड़े 17 पेड़ रोड पर गिर गई पेडों के गिरने से रोड़ पर लोगों का निकलना दुश्वार हो गया था तभी इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग टीम को दी। सूचना मिलते ही गुरुवार की शाम

को वन विभाग की टीम उन पेड़ों को हटाने के लिए घटना स्थल पर पहुंची और वन विभाग की टीम ने रात से ही टूटे हुए पेड़ों को रोड से हटाना चालू कर दिया वन विभाग की टीम को टूटे हुए पेड़ों को उठाते उठाते सुबह

हो गई। जब जाकर उन पेड़ों को रोड पर से वन विभाग की टीम हटा पाई लगातार हो रही बारिश से पेड़ टूट कर गिर रहे हैं। जिसमें बरसात के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल रही है जिसके कारण यह पेड़ टूट कर गिर गए थे।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह