कथावाचक गोल्डी शास्त्री ने सनातन संस्कृति संरक्षण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जनहित स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी साधार चैतन्य से मांगी माफी

कथावाचक गोल्डी शास्त्री पर अभी विगत दिनों में स्वामी साधार चैतन्य अलीगढ के नेतृत्व में सनातन संस्कृति संरक्षण संघ एवं जनहित स्वाभिमान संगठन द्वारा आधुनिक कथावाचकों के मानवीय मूल्यों को उत्तम प्रस्तुतिकरण पर उत्तम ना परखते हुए समाज एवं कथा

वाचकों के लिए उत्तम निर्देश हेतु दिशा निर्देशन प्रपत्र एवं कानूनी कार्रवाई करने का अभियान चलाया था। जिसमें स्वामी साधार चैतन्य जी के द्वारा गोल्डी शास्त्री के विरुद्ध थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई । निर्धारित तिथि पर गोल्डी शास्त्री को सूचित किया गया और उन्होंने थाने पहुंचकर जनहित स्वाभिमान संगठन के महासचिव एवं सनातन संस्कृति संरक्षण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी साधार चैतन्य से संपर्क किया। जिसमें गोल्डी शास्त्री ने फोन कॉल के

माध्यम से अपनी गलती को स्वीकार किया और भविष्य में पुनरावृत्ति न करने का भी वचन दिया जिससे प्रभावित होकर संगठन के निर्देशन पर कथावाचक गोल्डी शास्त्री के ऊपर की गई रिपोर्ट को वापस ले लिया है साथ ही साथ यह भी कहा कि पूर्व में हमसे जो भी गलतियां हुई हैं ।उसके लिए हम संगठन एवं संगठन के सभी पदाधिकारियों से क्षमा प्रार्थी हैं। भविष्य में ऐसी गलती करने की पुनरावृत्ति नहीं करेंगे। सनातन संस्कृति संरक्षण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जनहित स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी साधार चैतन्य को बहुत-बहुत धन्यवाद ।