सांड ने एक हफ्ते के बीच में दो लोगों को पटक पटक कर मार दिया

उघैती। बदायूं उघैती थाना क्षेत्र में हजारों घुमंतु जानवर सड़कों और जंगलों में घूम रहे हैं लेकिन प्रशासन अभी तक नहीं जगा है लगातार किसान रागिरो की मौत हो रही है एक्सीडेंट भी जानवरों के द्वारा हो रहे हैं सरकार की तरफ से आदेश दिया गया था। घुमंतु जानवरों को गौशाला में रखा जाए लेकिन खानापूर्ति के बाद सैकड़ो साड गाय रोड पर नजर आते हैं। किसान की फैसले पूरी तरह से बर्बाद कर रहे हैं ।किसान फसलों को देखने के लिए किसान खेतों पर जाते हैं लेकिन सांड किसान पर हमला कर देते हैं और पटक पटक कर मार देते हैं दिन शुक्रवार रघुवीर पुत्र रामस्वरूप उम्र 30 निवासी टेहरा खेत पर मूंगफली देखने गए थे। तभी सांड ने पिछे से पटक दिया और इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। दिन रविवार को वेद प्रकाश सिंह निवासी सराय बरौलिया उम्र

60 किसानी करते थे। आज सुबह लगभग 6:00 बजे हाथ में डंडा लेकर फसल को देखने गए थे इसी दौरान पीछे से छुट्टा सांड ने हमला कर दिया ।आसपास के किसान खेत पर थे। सभी ने भाग कर सांड से वेद प्रकाश को छुड़ाया वेद प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए गंभीर अवस्था में खून में लथपथ थे तभी परिजनों को सूचना दी घटनास्थल पर परिजन पहुंचे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे ।तभी उनकी मौत हो गई किसान की मौत से पत्नी बेटा अभिनेश भुवनेश का रो कर बुरा हाल। प्रभारी राजेश कौशिक ने बताया पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया।

रिपोर्टर अकरम मलिक