आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने लंबित विबेचनाओं की समीक्षा की उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की विवेचना में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा जो लंबित विवेचना हैं उनको निष्पक्ष रूप से तय समय सीमा के तहत निस्तारण कराया जाए साथ ही ऐसे लोग जिनके खिलाफ जमीनों के कई मुकदमे दर्ज हैं और अभी भी बह अवैध जमीनों की खरीद फरोख्त में लिप्त हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें उनका आपराधिक इतिहास देखते हुए भूमिया घोषित करने की कार्रवाई प्रकाश में लाई जाए तथा उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी करने के निर्देश एसएसपी ने अधीनस्थों को निर्देश दिए,
साथ ही एसएसपी ने कहा कि जो इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य हैँ उनको भी विवेचना में शामिल कर गुड़-दोष के आधार पर कार्यबाही की जाये, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा खुराफाती तत्वों व आपराधिक इतिहास वाले और माफियाओं का भौतिक सत्यापन कर लिया जाए और उनको चिन्हित कर उनके विरुद्ध गैंगस्टर,की कठोर कार्रवाई करने के निर्देश एसएसपी ने अधीनस्थों को दिए..