संभल। यूपी के जनपद सम्भल में सोमवार को हज़रत नगर गढ़ी थाना निवासी अधिवक्ता आफरीन खान ने सम्भल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँच एक शिकायती पत्र लिखित में देकर अपनी जान माल की हानि होने की आशंका जाहिर की आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही करने ओर अपने लिए सुरक्षा प्रदान करने हेतु आदेश पारित करने की मांग की है। पीड़िता ने शिकायत पत्र में लिखा है कि बीती 27 अगस्त को रात्रि 11 बजे पुलिस चौकी सिरसी के सामने उसकी कार खड़ी थी। जिसकी वीडियो फुटेज एक युवक द्वारा की गई जो की बस्ती की तरफ से आया था। उसने कार की वीडियों ग्राफी व नम्बर लिया है। जिसके बाद अगले दिन करीब 1 बजे एच० एम० ग्लोबल स्कूल हसनपुर दिल्ली रोड़ सम्भल पर बाइक सवार यू० पी० 38 9801 के द्वारा भी उसकी गाड़ी की वीडियो बनाई गई तथा कार का पीछा भी गया है। अधिवक्ता ने कहा है कि में एक समाणिक कार्यकत्री हूं खास तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना व हुसैनी चौक मेटर को लेकर भागदौड़ कर रही है इसी को लेकर उसे आशंका है कि अजीम कुरैशी सभासद पति तबस्सुम वार्ड न० 4 व कौसर अब्बास चैयरमेन सिरसी नगर पंचायत एवं एडवोकेट वकार पुत्र श्री हसन असकरी (पुत्तन) जो कि प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाडा कर रहे है। यह लोग उसके साथ कभी भी कोई भी घटना घटित कर सकते हैं।
सम्भल में खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट