भिवाड़ी। स्पोर्ट्स क्लब, सर्व सेवा संस्थान और मानव मंगल विकास समिति के सदस्यों द्वारा हौंडा एसपीडी
क्रिकेट टीम और एसएस अकैडमी की टीम में 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन अलवर रोड़ भिवाड़ी की एसएस अकैडमी की क्रिकेट ग्राउंड पर किया गया । एसएस अकैडमी ग्राउंड के संचालक अरविंद यादव ने बताया कि एसएस अकैडमी की टीम के कप्तान अनुज शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें बल्लेबाज कप्तान अनुज शर्मा ने 51 रन, दिनेश बेदी ने 25 रन, हिमांशु ने 14 रनों का योगदान दिया, हौंडा एसपीडी टीम के गेंदबाज कमलेश सैनी ने 3 विकेट, गोपाल सिंह ने 2 विकेट और कप्तान विशाल त्यागी, गौतम जांगिड़ ने 1-1 विकेट लिया! इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए हौंडा एसपीडी क्रिकेट टीम ने 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 128 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत गई , जिसमे गौतम ने 44 रन, कमलेश ने 21 रन, विशाल त्यागी ने 14 रनों का योगदान दिया और एसएस अकैडमी की क्रिकेट टीम के गेंदबाज अनुज शर्मा ने 2 विकेट और हिमांशु और शान यादव ने 1-1 विकेट लिया! मैच में अच्छा प्रदर्शन करने पर हौंडा एसपीडी की टीम के कमलेश सैनी मैन ऑफ़ द मैच बने, उन्हें यूके स्पोर्ट्स और भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब की और से टी शर्ट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया और इसके अलावा बेस्ट बैट्समैन अनुज शर्मा, बेस्ट गेंदबाज का अवार्ड गोपाल सिंह को मैच के मुख्य अतिथि ग्रीनरूट्स सोलर कंपनी के एमडी अनूप अरोड़ा द्वारा सम्मान चिन्ह भेंट किया गया । भिवाड़ी स्पोर्टस क्लब की ओर से सभी खिलाड़ियों को रिफ्रेशमेंट दी गई । इस मौके पर मुख्य अतिथि अनूप अरोड़ा, भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष दिनेश बेदी, यूके स्पोर्टस के डायरेक्टर मोनू, एसएस अकैडमी ग्राउंड संचालक अरविंद यादव, रेडियो एफएम भिवाड़ी के आरजे तालीम, हिमांशु, महेश मित्तल, विशाल त्यागी, अनुज शर्मा, नीरज ऋतिक रिशव गौतम जांगिड़, कमलेश सैनी, योगराज, संजय, गोपाल, सैफी, अमित दिवेदी, इशांत यादव, हिमांशु यादव, अंश सिंह, शान यादव, महेश, संजू पटेल, अर्श, रिंकू, नितीन, पंकज, अमित सहित कई खिलाडी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा