उप जिला अधिकारी सदर तहसील बदायूं विषय दबंगों द्वारा प्रार्थी के खेत पर जबरन पक्का निर्माण कर अवैध कब्जा के संबंध में

 

प्रार्थी भूमी हिसत ग्राम मुगर्रा टटेई परधना उझानी तहसील व जिला बदायूँ की गाटा संख्या 179 रकवा 1.100 हेक्टयर का सह खाते दार है। उक्त खेत ग्राम नब्बी नगला मजरा मुगर्रा टटेई के निकट है। ग्राम नब्बी नगला में भू माफिया सर्वेश, प्रवेश, पुत्रगण राझे राझे और गिन्नी पुत्रगण गबडू व दुर्वेश पुत्र गिन्नी रसूल मोहम्मद पुत्र जलालउददीन ने दबंगई व गुडंडई के बल पर उक्त गाटा संख्या 179 पर जबरन अबैध कब्जा करके पक्का निर्माण चार दिवारी बनाकर टीन सेट डाल दिया है। जब उक्त भूमाफियों से अवैध कब्जा हटबाने कि बात कही तो वह झगडा को तैयार हो गये प्रर्थी अपने उक्त खेत में भूमाफियो द्वारा किये गयें अबैध कबजे को हटवाना चहाता है। अतः श्रीमान जी से प्रर्थना है। कि प्रार्थी के भूमी हियत ग्राम मुगर्रा टटेई परगना उझानी तैहसील व जिला बदायूँ कि गाटा संख्या 179, 1.100 हेक्टेयर में अबैध कब्जा करके भूमाफियों द्वारा चार दिवारी पक्का निर्माण करके टीन सैट डालने कि जाँच करा कर अवैध कब्जा हटवाने कि कृपा करे आपकी महान कृपा होगी।

संकलन पूर्ण प्रार्थना न्यामें निस्ताण की छाया प्रति

प्रार्थी तेजपाल पुत्र राजाराम निवासी ग्राम खुन्नी नगला मजरा ककोडा परगना उझानी तहसील व जिला बदायूँ

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह