खैरथल-तिजारा 30 अगस्त शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में तिजारा, कोटकासिम एवं टपूकड़ा राजस्व विभाग के अधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने एसडीएम व तहसीलदार स्तर पर लंबित सरकारी, चारागाह, सिवायचक भूमि अतिक्रमण के प्रकरणों, तलफी, पत्थरगड़ी, तरमीन कार्य, एलआर एक्ट, पीडीआर एक्ट, एलआर एक्ट, रोड़ा एक्ट, सीएमओ, स्टेट एवं लोकायुक्त के प्रकरणों पर कार्यवाही कर जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग के सभी प्रकरणों की समीक्षा करते हुए चारागाह भूमि अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने के निर्देश दिए। बजट में जिले के लिए हुई घोषणाओं हेतु भूमि आवंटन के कार्य तत्परता से करते हुए पूरे करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर खैरथल सुरेंद्र सिंह यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी अश्विन के पंवार, उपखंड अधिकारी तिजारा संजीव वर्मा, उपखंड अधिकारी कोटकासिम सुभाष यादव, उपखंड अधिकारी टपूकड़ा सत्यनारायण, तहसीलदार तिजारा अशोक गोरा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी  चंद यादव सहित संबंधित शाखाओं के कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा