इस्लामनगर। कस्बा के आर्य कन्या इंटर कालेज में रामलीला महोत्सव संचालन के लिए बैठक आयोजित की गयी। जिसमें आगामी रामलीला महोत्सव संचालन के लिए हर वर्ष की तरह इस बार भी मेला कमेटी के पदाधिकारी चुने गए।
निवर्तमान मेला कोषाध्यक्ष निखिल गुप्ता सभासद ने वर्ष 2023 का लाभ बजट पेश किया। सदस्यों की सर्वसहमति से एक बार फिर से कुलदीप कुमार गुप्ता मेला कमेटी के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए। अतुल गुप्ता वैश्य मेला कमेटी के महामंत्री चुने गए। मुकुल गुप्ता बजाज को मेला कमेटी का कोषाध्यक्ष बनाया गया। वार्ड सभासद निखिल गुप्ता व पप्पू दादा मेला इंचार्ज चुने गए। सभी लोगो ने नए पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया।पदाधिकारियों ने कहा कि राम लीला महोत्सव 30 सितंबर से प्रारंभ होगा और रामबारात शोभा यात्रा 8 अक्टूबर को निकाली जाएगी। संचालन महामंत्री अतुल वैश्य ने किया। कुलदीप कुमार गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गोपाल गुप्ता,यशपाल सिंह,संजीव वैश्य,विनोद शंखधार,मृदुल,राकेश कुमार,ललतेश,राजवीर सिंह,गोविंद गुप्ता,गौरव गुप्ता समेत आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर रंजीत कुमार शर्मा