उसावा रोड पर स्थित मिशन इंग्लिश स्कूल में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया । यह दिवस भारत की उस स्वर्ण उपलब्धि को याद करता है ।जब भारत का तिरंगा धरती पर ही नहीं चांद पर भी लहराया था । 23 अगस्त 2023 के दिन को भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया । चंद्रयान-3 मिशन द्वारा विक्रम लैंडर चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला विश्व का पहला देश बना । इस ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में मानवीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की । इस बार की थीम – “चंद्रमा को छूते हुए जीवन को छूना : भारत की अंतरिक्ष गाथा । इस अवसर पर स्कूल में मनाए गए अंतरिक्ष सप्ताह में डॉक्यूमेंट्री फिल्म, क्विज प्रतियोगिता, कविता पेंटिंग आदि का आयोजन हुआ । अंतरिक्ष सप्ताह के उपलक्ष में प्रथम दिन स्कूल की प्रधानाचार्य सुश्री रितिका वेलिंगटन द्वारा बच्चों को चंद्रयान-3 की उल्लेखनीय यात्रा को दर्शाया । इसी क्रम में स्कूल की प्रबंध निर्देशिका  शोभा फ्रांसिस द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । इसमें समस्त बच्चों की पांच टीमों ने प्रतिभा किया और टीम A व B टीम संयुक्त रूप से विजेता रही विजय टीम में कक्षा 9 के काव्यांश पांडे, मेघा, तथा कक्षा 7 की नव्या आदि सम्मिलित थे । इसी क्रम में आगे राष्ट्रीय अंतरिक्ष सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाली पेंटिंग प्रतियोगिता, कविता तथा भाषण प्रतियोगिता में मिशन इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।विद्यालय में आयोजित इस राष्ट्रीय अंतरिक्ष सप्ताह को मनाने का उद्देश्य भावी – पीढ़ी व युवाओं को अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जोड़ने के लिए प्रेरित करना तथा अंतरिक्ष कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता प्रदान करना है ।