बदायूं।थाना बिनावर क्षेत्र के कुंवरगांव- बरेली रोड पर विजयनगला में झोलाछाप डॉक्टर रहमत अली से वीरपाल (40) निवासी मोहम्मद नगर मजरा करतौली ने पेट में दर्द होने पर दवा ली। डॉक्टर के द्वारा कई दिन तक उसका इलाज किया गया। मगर मरीज को कोई आराम नहीं मिला मरीज गैर प्रांत में रहकर मेहनत मजदूरी करता था वहां से झोलाछाप डॉक्टर ने उसे बुला लिया। और उसका इलाज शुरू कर दिया मगर दवाई खाने के बाद उसकी हालत और बिगड़ती चली गई। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों ने बताया कि अभी तक इलाज चल रहा हैं इलाज में अच्छी खासी रकम खर्च हो चुकी हैं जिसकी वजह से परिजन काफी परेशान हैं।क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उन पर स्वास्थ्य विभाग का कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है मरीज वीरपाल ने मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा को प्रार्थना पत्र देकर झोलाछाप डॉक्टर रहमत अली पर कार्रवाई की मांग की है। जबकि एक दिन पूर्व बिनावर में गांव लाही फरीदपुर की गर्भवती महिला की झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मौत हो चुकी हैं। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग अंजान बना हुआ है। मलगांव,घटपुरी, बिनावर, विजय नगला, आदि में दर्जनों झोलाछाप डॉक्टर हैं। बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप डॉक्टरों को नोटिस देने के बाद कोई कार्रवाई नही करता है। बल्कि आर्थिक समझौता करके छोड़ देता हैं जिसकी वजह से जिले के झोलाछाप डॉक्टर गरीब जनता को लूट कर मौज काट रहे हैं।