संभल। यूपी के जनपद सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछौली गांव में तहसीलदार ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए मकानों की जांच करने के बाद वापस लौटे तो एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार उनकी शिकायतें करने का आरोप लगाते हुए हमलावर हो गए, घर पर चढ़ाई करते हुए पथराव कर दिया, पथराव में कोई घायल नहीं हुआ है पुलिस ने दोनों पक्षों के 25-25 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है, कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव निवासी पीड़ित हाशिम पुत्र हाजी लियाकत ने गाँव के दर्जन भर लोगो पर आरोप लगाते हुए तहरीर कोतवाली पुलिस को देते हुए कहा गाँव के दर्जन भर से अधिक लोग एक राय होकर अपने हाथों में धारदार हथियार व तमन्चे, लाठी-डन्डे आदि लेकर जान से मारने की नियत से गन्दी गन्दी गालियां देते हुये पीड़ित के घर में घुस आये तथा पीड़ित को देखते ही कहने लगे कि हमारी अधिकारियों से शिकायत करता रहता है। आज तुझे जिन्दा नहीं छोड़ेंगे। जब पीड़ित ने गालियां देने से मना किया तथा घर से बाहर जाने को कहा तो सभी लोग कहने लगे कि यह साला बहुत हमारे खिलाफ शिकायते करता है और हमारे खिलाफ मुकदमें लिखाता है ।आज इसका काम तमाम कर देते हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि इतना सुनते ही कासिम, इमरान व मशकूर ने अवैध हथियार निकालकर जान से मारने की नियत से हाशिम के ऊपर फायर कर दिया जो कि मिस हो गया, जिस के बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी, पुलिस को देख सभी मौका पाकर घटना स्थल से फरार हो गए। लेकिन आरोपियों की वीडियो कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित द्वारा कोतवाली पुलिस को गाँव के कासिम, इमरान, अतीक, आस मुहम्मद , बब्लू , शफीक, तालिब, सज्जाद, सलीम, हारून, मशकूर, अफलातून, रफीक, मन्टू उर्फ शाने आलम, बिलाल सहित 7-8 अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की माग की है, कोतवाली प्रभारी अनुज तोमर ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 25-25 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट