बिनावर में घर के अंदर अस्पताल चला रही महिला झोलाछाप पर लापरवाही का आरोप
बदायूं। कस्बा बिनावर में मोहम्मदपुर बिहार रोड स्थित एक झोलाछाप महिला के निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान गर्भवती की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसके गर्भ में जुड़वां बच्चे थे। परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप खुद को डाक्टर बताने वाली की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बरेली जनपद के थाना भमोरा क्षेत्र के गांव तिरगुनिया निवासी महेंद्र सिंह की बेटी पिंकी (22)की शादी थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव लाही फरीदपुर में रहने वाले सोमवीर पुत्र महेश के साथ हुई थी शादी के कुछ ही दिनों बाद पिंकी गर्भवती हो गई। अल्ट्रासाउंड की जांच में पता लगा कि पिंकी के गर्भ में जुड़वा बच्चे हैं। रविवार के लिए प्रसव पीड़ा होने पर परिवार वाले उसे महिला अस्पताल लेकर गए जहां उसे गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसके बाद परिवार वाले बिनावर में रहने वाली एक झोलाछाप महिला झोलाछाप सुशीला के यहां लेकर पहुंचे इसके इलाज से गर्भवती की हालत बिगड़ जाने से पिंकी की मौत हो गई। झोलाछाप महिला ने आनन फानन में एक निजी एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहां डॉक्टरों ने पिंकी को मृत्यु घोषित कर दिया है।मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है इधर कुंवर गांव पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बाद में शव परिजनों को सौंप दिया। थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।