कुंवर गांव । शनिवार को डायल 112 पीआरवी संख्या 1279 को भूपराम पुत्र मेहरवान निवासी ग्राम नंदगाव द्वारा सूचना मिली कि कैली मोड पर एक बच्ची उम्र करीब 5 वर्ष है जो अपना नाम पता नहीं बता पा रही है। सूचना डायल 112 पुलिस ने पहुंचकर बच्ची को थाने लाकर महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला मुख्य आरक्षी के सुपुर्द कर दिया जहां बाल कल्याण अधिकारी उ0नि0 मलखान सिंह व महिला मुख्य आरक्षी द्वारा बच्ची से प्यार दिखाते हुये उसके माता पिता तथा उसके बारे में पूछा तो बच्ची कुछ भी नही बता पायी इस दौरान बाल कल्याण अधिकारी मय फोर्स के कस्बा कुवरगाँव मे साप्ताहिक बाजार व सर्राफा बाजार आदि स्थानों पर बच्ची के माता पिता को तलाश किया गया तथा कस्बा कुवरगाँव में एलाउन्स मेंट कराया गया। दौराने तलाश कस्बा कुवरगाँव सर्राफा बाजार में अनीता पत्नी विनोद निवासी ग्राम चकोलर अपनी बच्ची को ढूंढ रहे थे। जिन्होने रोते हुये बताया कि हम अपनी बच्ची को दवाई दिलाने के लिए कुवरगाँव अपने पति व ससुर के साथ आए थे कस्बे में बच्ची का हाथ छूट गया हम काफी देर से अपनी बच्ची को तलाश कर रहे है। लेकिन वह नहीं मिल रही है पुलिस ने बच्ची को थाने पर बैठी होने की जानकारी अनीता को दी जिस पर अनीता अपने पति विनोद व ससुर अन्तराम के साथ थाने पर पहुंचे जो अपनी बच्ची को देखकर खुशी से झूम उठे और बच्ची की पहचा अनीता ने अपनी पुत्री आरूषी के रूप मे की तभी बच्ची अनीता को मम्मी मम्मी कहकर रोने लगी व उनकी गोद मे चली गयी। पूर्ण रूप से विश्वास होने पर कि अनीता बच्ची की माता हैं बच्ची को उसकी माता अनीता पत्नी विनोद, विनोद पुत्र अन्तराम एवं अन्तराम पुत्र सूखे निवासीगण ग्राम चकोलर के सुपुर्द कर दिया गया इस दौरान थाना कुवंरगाँव पुलिस की जनता के लोगो द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।