कादर चौक। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में मोटरसाइकिल/मोबाइल चोरी के विरुद्ध प्रभावी अकुंश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी उझानी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष थाना कादरचौक के नेतृत्व मे सदिन्ध व्यक्ति/वाहनो का चैकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल आती दिखायी दी। जिसको रोककर चैक किया गया तो मोटरसाइकिल पर 03 व्यक्ति 1.अर्जुन पुत्र गिरीश निवासी ग्राम हरेण्डी थाना उसहैत जनपद बदायूँ 2.कदीर पुत्र शकील निवासी ग्राम हरेण्डी थाना उसहैत जनपद बदायूँ 3. सुरजीत उर्फ गुल्ला पुत्र राजपाल निवासी ग्राम हरेण्डी थाना उसहैत जनपद बदायूँ की जामा तलाशी मे 02 अदद तमंचा 315 बोर व 03 कार0 जिन्दा व 03 अदद मोबाइल बरामद हुए तथा अभि0गण उपरोक्त की निशादेही पर 03 अदद मोटरसाइकिल 1.एचएफ डीलकस रजि0न0 UP24AJ6147 व रंग लाल काला चेचिस न0 MBLHAR204JGG21514 इंजन नम्बर अपठनिय मिटा हुआ 2.होण्डा सी0डी 100 जिसकी नम्बर प्लेट निकली हुई जिसका चैचिस न0-ME4GC67BYG6063795K इजंन न0-JE67E-8-2Q63Q8Q ब्लैक व्हाइट रगं 3. ब्लैक रगं हीरो स्पैलण्डर प्रो जिस पर नम्बर प्लेट नही है चैचिस न0-MBLHA10A535G2 आगे का नम्बर मिटा हुआ रगंड का निशान इजंन न0 HA21QEL09GQ52Q2 सहित गिरफ्तार किया गया । अभि0गण के विरुध्द थाना हाजा पर मु0अ0स0 260/2024 धारा 35/106 B.N.S.S व 317(2)/317(4)/317(5) B.N.S व 3/25 (1-b)(a) a.act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण–
1.अर्जुन पुत्र गिरीश निवासी ग्राम हरेण्डी थाना उसहैत जनपद बदायूँ
2.कदिर पुत्र शकील निवासी ग्राम हरेण्डी थाना उसहैत जनपद बदायूँ

  1. सुरजीत उर्फ गुल्ला पुत्र राजपाल निवासी ग्राम हरेण्डी थाना उसहैत जनपद बदायूँ

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष श्री उदयवीर सिह
2.उ0नि0 हरगोविन्द सिह

  1. हे0का0 518 शिववीर सिह
    4.का0 939 शिवकुमार
    5.का0 1800 शेखर जावला

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह