वन विभाग ने लिया संज्ञान शव को उखड़वाकर कराया जाएगा पोस्टमार्टम

कुंवर गांव ।थाना क्षेत्र के गांव नरऊ पसा व वरखिन के बीच मंगलवार को सुबह लगभग 11 बजे रोड़ पर एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की किसी वाहन से टकराने के बाद मृत्यु हो गई ।
जिसकी सूचना ने किसी ने डायल 112 पुलिस को दे दी । जहां मौके पर डायल 112 पुलिस व थाना पुलिस पहुंच गई लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए व बिना वन विभाग को सूचना दिए ग्रामीणों की मदद से मोर के शव को जमीन में दफन करा दिया ।जब इसकी सूचना पीपल फॉर एनीमल्स संस्था के अध्यक्ष बिकेंद्र शर्मा को मिली तो उन्होंने पुलिस के इस कार्य को ग़लत ठहराया है और वन क्षेत्राधिकारी आकांक्षा गुप्ता को सूचना देकर मोर के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है ।जिस पर वन विभाग ने संज्ञान लिया है और मोर के शव को उखड़वा कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा । ग्रामीणों का यह भी कहना है कि मोर की मृत्यु खेत में लगे झटका करंट से हुई है ।।

इस संबंध में वन दरोगा अशोक कुमार का कहना है कि मोर की मृत्यु का मामला संज्ञान में आया है पुलिस ने बिना वन विभाग को सूचना दिए शव को दफन करा दिया जो गलत है टीम को भेज दिया है शव को उखड़वा कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा ।