बदायूं भाई बहिन का पर्व रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत ही शांतिपूर्वक मनाया गया। ये त्यौहार सावन की पूर्णिमा को मनाया जाता है। सभी बहिने दूर दूर से अपने भाइयों की कलाई पर राखी बाधने आती है और अपने भाइयों

की लम्बी उम्र की दुआ करती है। रक्षाबंधन से कई दिन पहले मार्केट मे राखी की दुकाने लगने लगती है और भीड़भाड़ होने लगती है तरह तरह की राखियाँ बिकती है ।तरह तरह की मिठाइयाँ बिकती है ।ये त्यौहार भाई बहिन का रक्षा का प्रतीक माना गया है और हर भाई

अपनी बहिन को उसकी रक्षा करने का वचन देता है ये त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है ।अगर बहिन किसी कारण अपने भाई को राखी बाधने नहीं आ पाती है तो भाई खुद अपनी बहिन के घर जाकर राखी बंधवाता है ये भाई बहिन के प्यार और एक दूसरे के सम्मान का त्यौहार है ।


रक्षाबंधन की वजह से पुलिस प्रशासन भी रहा अलर्ट
भाई बहिन का त्यौहार रक्षाबंधन हर साल बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है ये हिन्दुओ का त्यौहार होता है कोई उपद्रव ना हो इसलिए कादरचौक थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह द्वारा जगह जगह पुलिस फोर्स तैनात की गयी जिससे रक्षाबंधन का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाया जा

सके पुलिस फोर्स के साथ रोड गस्त भी की गई ।इस मौके पर थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह