बदायूं।उत्तर प्रदेश राजकीय सिविल पेंशनर परिषद जनपद शाखा का एक प्रतिनिधि मंडल परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष आचार्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में अपनी मांगों के संबंध में सदर विधायक /पूर्व नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता से उनके निवास स्थान पर मिला।
प्रतिनिधि मंडल द्वारा विधायक को अपने मांग पत्र द्वारा अवगत कराया कि प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पेंशनर परिषद को पूर्व में एक हाल उपलब्ध कराया गया था । जिसमें पेंशनर अपनी बैठक करते हैं तथा समय-समय पर एकत्रित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु एकत्रित होते हैं। उक्त आवंटित भवन में शौचालय एवं पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिस कारण पेंशनर्स/ वरिष्ठ नागरिकों को अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उक्त समस्या से माननीय विधायक जी को अवगत कराते हुए समस्या के निराकरण हेतु उनसे सादर अनुरोध किया गया ।माननीय विधायक ने पेंशनर्स की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुना एबं समस्या के समाधान हेतु अपनी विधायक निधि से शौचालय के निर्माण एवं पानी की व्यवस्था हेतु स्वीकृति प्रदान की। प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय विधायक जी का अत्यंत आभार व्यक्त किया गया।
विधायक जी द्वारा प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों को मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया एवं पटका पहना कर सम्मानित भी किया।
प्रतिनिधि मंडल में परिषद के संरक्षक भीमसेन सागर महामंत्री सुजान सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष गुलाब सिंह राठौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी डी के अग्रवाल, महेंद्र सिंह यादव, बृजेश कुमार चौहान,इं प्रमोद कुमार शर्मा, वरिष्ठ कवि महेश मित्र ,गयादीन मौर्य आदि उपस्थित रहे।