पूर्व कमिश्नर बाबा हरदेव सिंह विचार मंच का एक डेलीगेट मंच के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह , चांदपुर के पूर्व विधायक अमीरूद्दीन बादशाह के पुत्र व मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नईमुद्दीन बादशाह , मंच के संरक्षक/कानूनी सलाहकार व किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमवीर सिंह (एडवोकेट) व जगरामुद्दीन (एडवोकेट) , गंगेश्वरी के पूर्व विधायक शुक्खनलाल के पुत्र व रूहेलखण्ड जोन के क्षेत्रीय अध्यक्ष (पूर्व ब्लाक प्रमुख) दिनेशचंद्रा , महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा सुमन परिहार , कुंवर सुधाकर सिंह के नेतृत्व में आज दिन रविवार दिनांक 18/08/2024 को बदायूँ पहुचा और उन्होंने ग्राम भगवतीपुर के विनेश को जबरन दिनेश बनाकर गिरफ्तार करने के सम्बंध मे व इस मामले की निष्पक्षता से जांच रिपोर्ट तैयार की तथा पीडित के मामले से आला अधिकारियों को अवगत कराया।
इस मौके पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम किसी भी व्यक्ति के साथ कैसा भी अन्याय नहीं होने देगे , बाबा हरदेव सिंह विचारमंच आम जनमानस के सघर्ष के लिए हमेशा तत्पर है। भगवतीपुर के रहने बाले विनेश कुमार को पुलिस द्वारा जबरन गिरफ्तार करके फर्जी तरीक़े से दिनेश नाम से चालान करना बेहद शर्मनाक है इस प्रकरण मे दोषी पुलिसकर्मियों की शिकायत आला अधिकारियों से की जायेगी।
वावा हरदेव सिंह विचारमंच के कानूनी सलाहकार ओमवीर सिह एडवोकेट ने कहा कानून और सबिधान सभी लोगों के लिए है कोई भी इससे बढकर नहीं है किसी बेगुनाह के साथ ऐसा व्यवहार एक अमानवीय कृत्य है जिसको मंच बर्दाश्त नही करेगा मंच पूर्ण रूप से पीडित विनेश के साथ है और हरसंभव न्याय दिलवायेगा
महिला बिंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुमन सिंह परिहार ने कहा इस मामले की सही जांच करवाकर मंच के लोग जिले के मुख्य अधिकारियों से मिलेगे एवं पीड़ित को न्याय दिलाएंगे पूर्व कमिश्नर बाबा हरदेव सिंह विचार मंच बाबा हरदेव सिंह के विचारधारा पर चलने बाला एक आम जनमंच है।
इस मौके पर के जिला अध्यक्ष डॉक्टर हरिनंदन सिंह एडवोकेट शिवेंद्र पटेल, एडवोकेट राजीव गौड , देवेंद्र सिंह, योगेश यादव एड., चौधरी हुकुम सिंह यादव नसरुद्दीन ब्लॉक अध्यक्ष, मुन्ना सिंह गौरव कुमार सिंह जय किशन लाल शर्मा लता पटेल भावना राठौड़ अनामिका स्नेह लता कुसुम लता मुनेंद्र कुमार सिंह देवेंद्र सिंह पटेल जैनेंद्र सिंह पटेल दो जुल्फिकार राधेश्याम कश्यप मोहम्मद नसीम शिव शंकर कुमार सचिन मुकेश शर्मा अजय सिंह बाबू सिंह गजेंद्र श्रीवास्तव नीलम शिव शंकर कुमार नसरुद्दीन मुकेश शर्मा अजय सिंह बाबू सिंह गजेंद्र श्रीवास्तव प्रेमपाल सिंह राजवीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।