कादरचौक। भाई बहिन का पावन पर्व रक्षाबंधन सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है पुराने समय से ये त्यौहार मनाया जाता है उस समय जब लड़ाई होती थी तो लोग पहले राखी बंधवाते थे और खाना खाकर लड़ाई के लिए निकल जाते थे। उसी समय से ये त्यौहार मनाया
जाता है। भाई बहिन का त्यौहार रक्षाबंधन का बहुत बड़ा त्यौहार है। इस दिन सभी बहिने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है बहिने अपने भाइयों की लम्बी उम्र की दुआ करती है रक्षाबंधन का ये त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। शहर में कई दिनों पहले से दुकाने लगने लगती है और बहिने अपने भाइयों के लिए राखी खरीदती है। कई दिन पहले खरीददारी होने लगती है थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने जगह जगह पुलिस कर्मी तैनात कर दिए है। जिससे कोई भी उपद्रव ना हो सके क्योंकि ये हिन्दुओं का त्यौहार है बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाता है और इसलिए ये त्यौहार कुछ जगह एक दिन पहले भी मनाया जाता है। ये एक ऐसा
त्यौहार है जिसमे बहिने बिना बुलाये अपनी मर्जी से अपने मायके आती है और भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत ही पावन पर्व है। दुकानदार अपनी मिष्ठान की दुकानों पर कई दिन पहले से मिठाइयाँ बनाना तैयार कर देते है मिठाईयों का इतना स्टॉक कर लेते है जिससे की रक्षाबंधन के समय मिठाईयों की कमी ना पड़े और ख़ुशी खुशी रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा सके।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह