बदायूँ। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा गौशाला निरीक्षण में जगत ब्लॉक के ग्राम खिरिया रहलू बनी गौशाला में तीन गाय मृत अवस्था में देख भाकियू ने कड़ा एतराज किया।
भाकियू जिलाध्यक्ष सतीश साहू द्वारा 3 सदस्यीय कमेटी जनपद में बनी गौशालाओं की हकीकत जानने के लिए गठित की गई है। इसी के तहत आज कमेटी सदस्यों द्वारा जगत ब्लॉक के ग्राम खिरिया रहलू का निरीक्षण किया गया जहाँ तीन गाय मृत देख भाकियू नें कड़ा एतराज किया । गौशाला में मौजूद व्यक्ति से पता चला
कि रिकॉर्ड में 75 गौवंश हैं लेकिन मोके पर 30 ही पाये गए। सख्ती से पूछने पर पता चला कि कई गाय मृत होने पर गौशाला में गड्ढा कराकर दफन की जा चुकी हैं व कुछ ग्राम समाज की भूमि में दफन हैं।
कमेटी के सदस्य भाकियू चढूनी के जिला प्रभारी अजब सिंह द्वारा इसकी सूचना जिलाध्यक्ष सतीश साहू की दी गयी।
जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने गौ माता के साथ हो रही ऐसी दुर्दशा से नाराज़ हो कर मीडिया को प्रेस नोट जारी कर आंदोलन की चेतावनी दे डाली। जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने बताया जल्द ही आकस्मिक बैठक कर वरिष्ठ पदाधिकारियों से राय लेकर अनिश्चित कालीन धरने की तारीख तय कर दी जाएगी। जब तक गौशाला संचालन करने वालों पर कार्यवाही नहीं होगी अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा।