बदायूं । आपको बता दें कि ब्लॉक दहगवां की ग्राम पंचायत बैरपूर मानपुर में गायों को खाने के लिए गौशाला में 3 महीने से ना भूसा ना हरा चारा और न ही आटा दिया जा रहा है जबकि ₹50 के हिसाब से प्रतिदिन एक गाय को पेट भरने के लिए सरकार दे रही हैं और बाउंड्री की जगह पर गौशाला के चारों तरफबास लगाकर तार खींच दिए गए हैं जिसमे से रात के लिए गाय निकल कर किसानों की फसल बर्बाद करती हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि गाय किसानों की फसल में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं करें लेकिन वहीं बैरपुर मानपुर के प्रधान मुमताज अली किसानों की फसल बर्बाद करके तब गायों का पेट भर रहे है केयरटेकर के द्वारा बताया गया की यहां पर गायों को 3 महीने से खाने के लिए कुछ भी नहीं है और बारिश के मौसम में बचने के लिए ना किसी प्रकार की कोई छत है और गौशाला में पानी भरा हुआ है गायों की नाद में चारे की जगह पर गोबर पड़ा है जब यहां पर है ही नहीं तो हम क्या डालें इनके लिए जब होगा तभी तो हम खिला सकते हैं और गौशाला में लगभग 10 गाय दूध दे रही हैं उनका दूध भी प्रधान खुद बेच रहा है ।जिसका जिम्मेदार कौन होगा जबकि सरकार पूरा पैसा दे रही है सरकार का पैसा प्रधान और सचिव की जेब में जा रहा है या और अधिकारी भी इसमें संलिप्त हैं अब तक किसी भी अधिकारी की इधर नजर नहीं पड़ी है या सब मिल वाट के खा रहे हैं।