संभल। यूपी के जनपद सम्भल में पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत निर्देशन में यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा सम्भल में संयुक्त अभियान चलाकर अवैध रूप से अपंजीकृत ई रिक्शा की चेकिंग
की गई 10 ई-रिक्शाओं को सीज किया गया तथा यातायात नियम उल्लंघन करने वाले 140 वाहनों के चालान एमवी एक्ट के अंतर्गत किए गए चेकिंग अभियान संभल के चौधरी सराय चौराहा ,चंदौसी चौराहा
संभल, भुलेश्वर चौकी तथा संभल तिराहा चंदौसी, बदायू चुंगी चंदौसी ,डबल फाटक मंडी चंदौसी तथा सिपाही लाल पेट्रोल पंप चंदौसी में चेकिंग की गई तथा ई रिक्शा चालकों को बताया गया की अपंजीकृत ई रिक्शा चलाते
पाए जाने पर सीज की कार्रवाई की जाएगी।
रक्षाबंधन पर्व पर यातायात पुलिस यह अपील करती है कि सभी दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर चलें ,दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाएं ,चार पहिया
वाहन चलाते समय सदैव सीट बेल्ट धारण करें, अपने वाहनों को रॉन्ग साइड में ना चलाएं अपने वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें वाहन चालक निर्धारित गति में ही अपने वाहन चलाएं, नशे की हालत में वाहन न चलाएं।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट